Posted in February 11, 2011
by arun singla

सरकार जल्द ही देश के शहरी क्षैत्र के गरीबो को आवास उपलब्ध करवाने के लिए शीघ्र ही राजीव गांधी आवासयोजना शुरू करवाएगी यह बात केंद्रीय गरीबी उन्मूलन एवं शहरी विकास मंत्री कुमारी शैलजा ने डबवाली मंेपत्रकारों से बातचीत करते हुए कुमारी शैलजा ने कहा कि नईं योजना राजीव आवास योजना पहले से चल रहीजवाहर लाल नेहरू आवास योजना का स्थान लेगी। उन्होंने बताया कि नेहरू आवास योजना महज ६३ बडे शहरों मेलागू थी लेकिन नईं योजना को उन सभी राज्यों के शहरी क्षेत्रों में लागू किया जाएगा जहां की राज्य सरकारें इसयोजना में रूचि दिखाएंगी। कुमारी शैलजा के मुताबिक योजना का मकसद स्लम फ्री सिटी, स्लम फ्री इंडिया कालक्ष्य हासिल करना है। उन्होंने कहा कि इस योजना की विशेष बात यह है कि इसमें घर बनाने के लिए एक लाखरूपए की मदद की सीलिंग नहीं होगी। उन्होंने कहा कि एक लाख में अब घर नहीं बनता, इसी को ध्यान में रखकरखर्च की राशि बढ़ाई जाएगी और खर्च होने वाली राशि का आधा पैसा केंद्र आधा पैसा राज्य सरकारें वहन करेंगी।कुमारी शैलजा ने कहा कि देश के शहरी गरीबों को घर उपलब्ध करवाने की इस महत्वाकांक्षी योजना में प्राईवेटसैक्टर का भी सहयोग लिया जाएगा। कुमारी शैलजा ने बताया कि शीघ्र ही इस योजना के तहत काम शुरू होजाएगा और जो राज्य सरकारें आगे आएंगी, उन्हें इस काम में मदद दी जाएगी।


www.dabwalinews.blogspot.comthis news is posted by Arun Singla

Read more
Posted in February 08, 2011
by arun singla

अज्ञात चोरो ने नई अनाज मण्डी के समीप शराब से ठेके से हजारो रूपये की शराब चुराई ।

थाना शहर पुलिस ने एक व्यकित को 2किलो500 ग्राम चूरा पोस्त सहित किया काबू ।

Read more
Posted in January 10, 2011
by arun singla

Click here to earn online money without invest any money , earn 10,000 per month
just click this , link follow the stepss n work 30 mints in a day


http://www.PaisaLive.com/register.asp?1225768-5854516

Read more

सेनेटरी की दुकान में विस्फोट,

Posted in August 15, 2010
by arun singla


डबवाली- वीरवार मध्य रात्रि लड़कों के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के समीप हंसराज भूषण कुमार की सेनेटरी की दुकान में रहस्य परिस्थितियों में विस्फोट होने से दुकान के शटर और दीवारों के परखच्चे उडऩे के उपरांत दुकान में आग लग गई। जिससे लाखों रुपयों की संपत्ति नष्ट हो गई। इस हादसे में एक मोटर साइकिल जल कर राख हो गया और दो जने घायल हो गये। घायलों को यहां के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बठिंडा रेफर कर दिया गया। विस्फोट का धमाका इतना जबरदस्त था कि आस पड़ोस की दुकानों व मकान की दीवारों में भी दरारें पड़ गई और लोग दहशतजदा हो कर घरों से बाहर निकल आये। पुलिस ने इस मामले में संपत्ति नष्ट करने के आरोप में मामला दर्ज कर चार लोगों का नामजद किया है। जिनमें कपड़ा व्यापारी वेद प्रकाश पुत्र मोहन लाल और उसके दोनों बेटे अमित कुमार उर्फ धन्ना और नरेंद्र कुमार उर्फ नीला के अलावा दुकान पर कार्यरत कर्मचारी सोनी शामिल है। जिले के फोरेंसिक विशेषज्ञ डा. जोगिंद्र सिंह ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच कर घटनास्थल निरीक्षण करने के बाद घटना में विस्फोट पदार्थ का प्रयोग होने की पुष्टी करते हुए 6 अलग-अलग स्थानों पर सैंपल भर कर जांच के लिए मधुबन प्रयोगशाला में भेज दिये है। दुकान के मालिक राकेश कुमार बांसल पुलिस को दिये ब्यान में बताया कि उनका दो वर्षों से वेद प्रकाश पुत्र मोहन लाल से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है। जिसका मामला डबवाली के न्यायालय में विचाराधीन है। उन्होंने बताया कि वीरवार सायं करीब आठ बजे दुकान को मंगल कर घर चल गये थे। कि रात करीब 11 बजे उनके पड़ोसी ऋषभ पुत्र सुरेंद्र मोहन ने आ कर बताया कि उनकी दुकान पर जोरदार हुए धमके के बाद आग लग गई है। उन्होंने मौके पर पहुंच कर देखा कि फायर बिग्रेड के कर्मचारी दुकान में लगी आग को बुझा रहे थे। राकेश ने बताया कि वहां पर एक हीरो होंडा मोटर साइकिल जला हुआ पड़ा था जो कि उसके प्रतिद्वंद्वी वेद प्रकाश गुप्ता के परिवार का है। उन्होंने आरोप लगाया कि वेद प्रकाश व उसके लड़के पटाखे बेचने का कार्य करते हुए। उनका आरोप है कि उन्होंने ने ही रात को बारूद से विस्फोट कर उनकी दुकान तोडऩे का प्रयास किया। जिससे दुकान के तीनों शटर और दुकान की छत उड़ गई और दुकान में आग लग गई जिससे दुकान में रखा लाखों रुपयों का सामान जल गया। इसी विस्फोट की चपेट में आने से अमित और उनकी दुकान का करींदा सोनी घायल हो गये तथा उनका मोटर साइकिल जल कर राख हो गया। वहीं घटना स्थल पर मौजूदऋषभ व सोहन लाल ने बताया कि विस्फोट इतना जोरदार था कि उनके घरों की दीवारों में दरारें आ गई और डर कर घरों से बहार निकल आये। उन्होंने दुकान में आग लगने की सूचना दुकान मालिक और दमकल विभाग को दी। दमकल विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच कर काफी जद्दोजहद के बाद आग पर काबू पाया। धमाके की सूचना पा कर गोल बाजार पुलिस चौंकी के प्रभारी कृष्ण कुमार मौके पर पहुंच गये। उन्होंने दुकान के चारों पुलिस तैनात कर उसे सील कर दिया और घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को दे दी। शुक्रवार को फोरेंसिक विशेषज्ञ डॉ. जोगेंद्र सिंह ने अपनी टीम के साथ पहुंच कर मौके का मुआयना करने के उपरांत घटना में विस्फोटक पदार्थ प्रयोग किये जाने की पुष्टी करते हुए। वहां पर जली हुई 6 वस्तुओं के नमूने ले कर जांच के लिए मधुबन प्रयोगशाला में भेज दिये है। उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही बताया जा सकेगा कि इस घटना में किस तरह का विस्फोट पदार्थ प्रयोग किया गया है। थाना प्रभारी विक्रम नेहरा ने बताया कि पुलिस ने चार जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है आरोपियों की तलाश की जा रही है।

www.dabwalinews.blogspot.comthis news is posted by Arun Singla



Read more

अलग कमेटी की मांग बेमानी---मक्कड़

Posted in August 07, 2010
by arun singla


शिरोमणि गुरुद्वारा कमेटी के परधान अवतार सिंह मक्कड़ ने शुकर्वार को डबवाली हलके के विभिन गाँवो का दोरा किया और कई गाँवो में गुरुद्वारों के भवनों का नीव पत्थर रखा । मक्कड़ ने अलग गुरुद्वारा कमेटी की मांग करने वालों की जम कर खिचाई को और उन्हें कांग्रेस का एजेंट बताया । इसके इलावा उन्होंने कांग्रेस की भी जम कर खिचाई की।

Read more

Blog links

Blog Archive

Search

Copyright 2010 @ Welcome To Dabwali News